Apple Iphone 13
ये पढ़ें: Apple iPhone 13 सीरीज़ के लॉन्च की की घोषणा हुई; जानिए इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब दरअसल एक जाने-माने एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने दावा किया है कि iPhone 13 Pro और Pro Max में 1TB तक के स्टोरेज विकल्प आएंगे। कंपनी इस बार इस नयी सीरीज़ में Pro मॉडलों को 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज विकल्पों के साथ रिलीज़ कर सकती है। हालांकि पिछले साल आये iPhone 12 Pro मॉडलों में अधिकतम 512GB स्टोरेज ही मौजूद है, जिसे कंपनी इस साल और बढ़ा रही है। हालांकि ये इनका दावा है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो 1TB स्टोरेज मॉडल की कीमतें भी काफी होंगी, लेकिन अगर आप बहुत अधिक कंटेंट फ़ोन में रखते हैं, आपको ढ़ेरों वीडियो शूट करने का शौक है या भविष्य में इसकी ज़रुरत है, तो इन कारणों से आप इसे ज़रूर चुन सकते हैं।...