Netflix
Netflix ने एक नए फ़ीचर की घोषणा की है, जिससे Netflix पासवर्ड शेयर करने के लिए भी आपको पैसे देने होंगे। हालांकि ये फ़ीचर (password sharing) अभी आया नहीं, लेकिन जल्दी ही ये फ़ीचर पेड यानि पैसे से ही उपलब्ध होगा। Netflix के यूजर्स को पासवर्ड शेयर करने के लिए भी देने होंगे पैसे अक्सर लोग यही करते हैं। Netflix का एक अकाउंट चार लोग मिलकर लेते हैं और बाद में उस अकाउंट का पासवर्ड दोस्तों और रिश्तेदारों को भी बाँट देते हैं। ऐसा करने से ज़रुरत पड़ने पर भी हम लोग खरीदते नहीं है, अक्सर कोई पसंदीदा फिल्म या शो देखने के लिए किसी दोस्त से इसका अकाउंट और पासवर्ड मांग लेते हैं। कंपनी काफी समय से इसी परेशानी का तोड़ निकालने में लगी थी और आखिरकार उन्हें मिल गया है।...