Xiaomi 11T
ये भी पढ़ें: Redmi 10 Prime की भारत में लॉन्च डेट सामने आयी; क्या आपको भी इस कीमत पर इसका इंतज़ार Xiaomi 11T व 11T Pro रंग व स्टोरेज विकल्प नयी लीक जो सामने आयी है वो ईशान अग्रवाल द्वारा स्पॉट की गयी, जिसमें यू.के. की एक रिटेलर वेबसाइट पर Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro नाम के दो फ़ोन नज़र आये और साथ में उनके स्टोरेज ऑप्शन और रंगों के विकल्प भी बाहर आ गए। पता चला है कि ये दोनों स्मार्टफोन 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज में लॉन्च हो सकते हैं। साथ ही इस नयी लीक पर भरोसा करें तो ये दोनों ही फ़ोन Meteorite Gray (ग्रे), Celestial Blue (नीला) और Moonlight White (सफ़ेद) रंगों में उपलब्ध होगा। हालांकि यहां कीमतें भी मौजूद थीं, लेकिन ईशान अग्रवाल के अनुसार ये कीमतें गलत होनी चाहिए, क्योंकि T-सीरीज़ के स्मार्टफोनों की कीमत थोड़ी कम होती है।...