Xiaomi Redmi 10 Series India Launch Is Imminent Report
Redmi 10 Prime को CEIR IMEI डेटाबेस लिस्टिंग के दौरान 21061119BI मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। ये Redmi 10 Prime का भारतीय वैरिएंट होगा। आइये आपको Redmi 10 सीरीज़ के स्मार्टफोनों के बारे में बाकी जानकारी देते हैं। ये भी पढ़ें: RedmiBook लैपटॉप हुआ इंडिया में लांच, जाने कीमत और फीचर ये नयी लीक प्रचलित लीकर मुकुल शर्मा (@stufflistings) द्वारा उनके ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गयी है। इस लिस्टिंग में Redmi 10 के साथ Prime वैरिएंट को भी देखा जा सकता है। इसके मॉडल नंबर में जो आखिर में “I” है, वो India के लिए है। Redmi 10 Prime से सम्बंधित ये पहला लीक सामने आया है, लेकिन इससे सम्बंधित और कोई जानकारी फिलहाल नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि लॉन्च से पहले आने वाले दिनों में इसके और भी फ़ीचर लीक हो सकते हैं। हालांकि इस सीरीज़ के दूसरे स्मार्टफोन यानि कि Redmi 10 को कंपनी ने टीज़ भी किया है और इसके काफी स्पेसिफिकेशन भी लीक हो चुके हैं। Redmi 10 में क्वाड रियर कैमरा की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा फ़ोन में 6....