Motorola Working On Moto G60S Price Details And Key Specs Leaked
सामने आयी नयी लीक से यही लगता है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्दी ही लॉन्च कर सकती है और इसकी कीमत Moto G60 से थोड़ी ज्यादा €300-320 (लगभग 26,500 से 28,500 रूपए) के बीच हो सकती है। आगे आपको लीक हुए फ़ीचरों की जानकारी देते हैं। कहा जा रहा है कि Moto G60s में 8GB की रैम के साथ 128GB की स्टोरेज आएगी। ये स्मार्टफोन शायद केवल एक ही रंग (नीला) के विकल्प में रिलीज़ किया जायेगा। ये कहना उचित होगा कि Moto G60 बेस वैरिएंट है जिसमें कुछ सुधार करके या फीचरों को अपग्रेड करके Moto G60s के नाम के साथ जल्दी ही लॉन्च किया जायेगा। आपको याद दिलाने के लिए बता दें कि Moto G60 भारत में 108 मेगापिक्सल के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 17,999 रूपए है। इस फ़ोन में 6....