कंटेंट देखें:

Snapdragon 8+ Gen 1 vs Snapdragon 8 Gen 1अब क्यों Snapdragon 8+ Gen 1 ?Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आने वाले फ़ोन Asus ROG Phone 6Samsung Galaxy Z Fold 4Realme GT 2 Pro Master EditionMotorola Edge 30 UltraiQOO 10 ProOnePlus 10 UltraSamsung Galaxy Z Flip 4Xiaomi 12 UltraRedmi K50s ProVivo X90 Pro

Snapdragon 8+ Gen 1 vs Snapdragon 8 Gen 1: इनमें क्या अंतर है ?

यहां आप Snapdragon 8+ Gen 1 और Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेटों का अंतर आराम से समझ पाएंगे:

परफॉरमेंस कितनी और बेहतर हुई ?

Snapdragon 8+ Gen 1 में, 8 Gen 1 के मुकाबले 10% तेज़ CPU और 30% तेज़ GPU दिया गया है। इसमें CPU के मुख्य कोर की क्लॉक स्पीड 3.2 GHz तक जाती है ये पढ़ें: Snapdragon 888 चिपसेट के साथ बाज़ार में उपलब्ध हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन

नए चिपसेट में और बेहतर पावर एफिशिएंसी

Qualcomm के अनुसार, इस बार Samsung की 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी से TSMC की 4nm टेक्नोलॉजी पर आने का कारण है पावर एफिशिएंसी को और बेहतर करना। इसी के कारण नए SD 8+ Gen 1 में अपने प्रेडेसर के मुकाबले 30% तक बेहतर पावर एफिशिएंसी मिलती है।

अब क्यों Snapdragon 8+ Gen 1 ?

नौ महीने पहले, Qualcomm ने Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट को लॉन्च किया था, साथ ही दावा किया था कि ये चिपसेट Android स्मार्टफोनों में बेस्ट परफॉरमेंस देगा। कंपनी के इस दावे पर ये चिपसेट खरा भी उतरता है, लेकिन चिपसेट में गर्म होने की समस्या के कारण, लम्बे समय तक पीक या हाई-परफॉरमेंस देने में चूक गया है।
हालांकि कई ब्रैंड ने फ़ोन में ये हीटिंग या गर्म होने की समस्या को दूर करने की कोशिश भी की है, लेकिन सफल नहीं हो आये। इसके अलावा चिपसेट के बाज़ार में Qualcomm के मार्किट शेयर कम करने के लिए MediaTek भी मौजूद है, तो ऐसे में बाज़ार में Qualcomm को अपनी जगह को और मज़बूत करना ज़रूरी है और Snapdragon 8+ Gen 1 को लॉन्च करके, कंपनी ने वही कदम उठाया है।

Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आने वाले फ़ोन

Qualcomm के Snapdragon नाईट इवेंट में, इस चिपसेट के साथ आने वाले किसी फ़ोन की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बहुत हद तक आसार हैं कि आने वाले महीनों में ये कुछ फ्लैगशिप फ़ोन इस चिपसेट के साथ नज़र आएंगे। Samsung भी अपने नए फ्लैगशिप फोल्डेबल फ़ोन – Galaxy Fold 4 को इसी चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकता है। ये हैं वो सभी फ़ोन, जो आने वाले महीनों में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च होंगे।

1. Asus ROG Phone 6

चिपसेट लॉन्च समय के नहीं, लेकिन अब कंपनी द्वारा ये घोषणा हो चुकी है, कि Asus ROG Phone 6 Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला फ़ोन होगा। यहां तक कि Qualcomm ने ASUS द्वारा बनाया हुआ एक Snapdragon प्रोटोटाइप डिवाइस भी कुछ रिव्यु करने वालों को दिया हुआ है। इस प्रोटोटाइप डिवाइस पर ROG का लोगो भी है।
Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आने वाले इस Asus फ़ोन की परफॉरमेंस पर गौर करें तो, सिंथेटिक बेंचमार्क टेस्ट में इसका परफॉरमेंस अपने प्रेडेसर के मुकाबले अच्छा रहा है। यानि हम कह सकते हैं कि आने वाला ROG Phone 6 एक अच्छी परफॉरमेंस, थर्मल और बेहतर पावर एफिशिएंसी ऑफर करेगा।

2. Samsung Galaxy Z Fold 4

Samsung Galaxy Z Fold 4 पर भी काम चल रहा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फ़ोन भी प्रेडेसर की तरह इस साल अगस्त में ही लॉन्च होगा। 2022 अगस्त में लॉन्च होने वाले Galaxy Z Fold 4 को भी हम Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ ही लॉन्च होते देखेंगे। जैसे कि हमने एक्सक्लूसिव न्यूज़ में बताया था, Galaxy Z Fold 4, Z Fold 3 के मुकाबले थोड़ा सा चौड़ा और छोटा होगा। इसमें आपको S Pen सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर, IPX8 रेटिंग, जैसे फीचर भी मिलेंगे। कैमरा की बात करें तो, Galaxy Z Fold 4 में ट्रिपल रियर कैमरे मिल सकते हैं, जिनमें 50MP का प्राइमरी वाइड सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस शामिल हैं। वहीँ सामने की तरफ, इसमें पाने प्रेडेसर की तरह, 10MP का सेल्फी सेंसर मिलने के आसार हैं।

3. Realme GT 2 Pro Master Edition

Realme ने भी आधिकारिक तौर पर Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ Realme GT 2 Pro Master Edition को टीज़ किया है। ये स्मार्टफोन सम्भवत: जुलाई 2022 में चीन में दस्तक दे सकता है। और आसार हैं कि ये अगस्त में भारत में भी लॉन्च हो जाए। जैसे कि कंपनी ने अभी तक सभी Master Edition फोनों में प्रकृति से प्रेरित डिज़ाइन दिए हैं और इनके लिए जापानी डिज़ाइनर नाओतो फुकसावा से साझेदारी की है। उम्मीद है कि कंपनी इस नए फ़ोन के लिए भी कुछ ही करे। GT 2 Pro Master Edition में हमें LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल सकती है। इसके अलावा फ़ोन में 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 150W की चार्जिंग आने के भी आसार हैं।

4. Motorola Edge 30 Ultra

Motorola भी Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने को तैयार है। कंपनी ने इस चिपसेट के साथ फ़ोन तो टीज़ किया है, लेकिन फ़ोन का नाम नहीं बताया है। हालांकि अनुमान ये लगाए जा रहे है कि कंपनी Motorola Edge 30 Ultra को इस नए चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है। Snapdragon 8+ Gen 1 के अलावा, Moto Edge 30 Ultra में 6.67-इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट आएगी। इसके अलावा फ़ोन में 12GB तक की LPDDR5 RAM और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज आ सकती है। Motorola के इस फ़ोन में Samsung का नया 200MP का कैमरा भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा यहां 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12MP का टेलीफ़ोटो सेंसर आने के कयास लगाए जा रहे हैं। फ़ोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलने की अफवाहें हैं और साथ ही फ़ोन में 4500mAh की बैटरी के साथ 80W फ़ास्ट चार्जिंग आने की उम्मीद है।

5. iQOO 10 Pro

IQOO ने भी एलान कर दिया है कि उसके नए फ्लैगशिप फ़ोन और iQOO 9 Pro के सक्सेसर iQOO 10 Pro में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर होगा। SD 8+ Gen 1 के साथ आने वाले इस iQOO फ़ोन में BMW से प्रेरित डिज़ाइन नज़र आएगा।
iQOO 10 Pro की एक और ख़ास बात ये है कि इसमें Gimble कैमरा सेटअप और 125W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। साथ ही इसमें 2K+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ नज़र आ सकती है।

6. OnePlus 10 Ultra

OnePlus भी यहां पीछे नहीं रहा है, ब्रैंड ने घोषणा कर दी है कि 2022 के तीसरे क्वार्टर में वो Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ नया फ्लैगशिप फ़ोन रिलीज़ करेगा। अब ये कौनसा फ़ोन होगा, ये तो कंपनी ने नहीं बताया है, लेकिन OnePlus के लीक हुए रोडमैप के अनुसार ये OnePlus 10 Ultra हो सकता है। OnePlus इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन अभी मौजूद OnePlus 10 सीरीज़ से मिलता-जुलता ही रख सकता है। OnePlus 10 Ultra में 6.7-इंच की LTPO 3 AMOLED स्क्रीन, 2K रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, Hassleblad के कैमरे और 150W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर देखने को मिल सकते हैं।

7. Samsung Galaxy Z Flip 4

Galaxy Z Fold 4 के साथ Samsung द्वारा Galaxy Z Flip 4 भी पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है, लेकिन आसार यहीं हैं कि ये भी अगस्त 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। Samsung ने Android 12 के साथ बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन भी की है और अब इस नए चिपसेट के साथ उम्मीद है कि नए फ्लिप फ़ोन में आपको और बेहतर चलने वाली बैटरी मिल सके। ये फोल्डेबल फ़ोन 6.7-इंच की फोल्डेबल 120Hz OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें आपको बाहर 2-इंच की सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले मिलेगी। साथ ही आसार हैं कि फ़ोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा आएगा।

8. Xiaomi 12 Ultra

नए चिपसेट के लॉन्च होते ही, Xiaomi ने भी इस रेस में हिस्सा लिया है और एलान कर दिया है कि वो भी जल्दी ही बाज़ार में Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ अपना फ़ोन लेकर आएगा। नाम तो अभी नहीं बताया गया है, लेकिन ये Xiaomi 12 Ultra हो सकता है।
इस फ़ोन में Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ साथ AMOLED 120Hz डिस्प्ले, HDR 10+ सपोर्ट, 200MP का प्राइमरी रियर कैमरा, और 120W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी आने की सम्भवना है।

9. Redmi K50s Pro (aka Xiaomi 12T Pro)

Xiaomi की सब-ब्रैंड Redmi भी इस साल में अपना फ्लैगशिप फ़ोन लॉन्च करेगी और Qualcomm ने इस कंपनी का नाम लेकर ये इशारा दे दिया है कि ये फ़ोन भी Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ ही आएगा। आसार हैं कि इसका नाम Redmi K50s Pro होगा (कुछ क्षेत्रों में इसे Xiaomi 12T Pro के नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है) Redmi K50s Pro में भी 6.67-इंच की 120Hz OLED डिस्प्ले होगी और ये 1200 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आ सकती है। फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा आने के आसार हैं, जिनमें 108MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हो सकते हैं। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 120W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है।

10. Vivo X90 Pro

Qualcomm ने Vivo का नाम भी कन्फर्म किया है, यानि इस कंपनी द्वारा भी इसी साल में Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ नया फ्लैगशिप फ़ोन आएगा। हालांकि Vivo ने अभी कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन आसार हैं कि कंपनी साल के अंत में Vivo X80 Pro का सक्सेसर यानि Vivo X90 Pro इस चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है।

Δ