ये पढ़ें: गूगल ट्रांसलेट ऐप के साथ किसी भी भाषा का अपनी पसंद की भाषा में करें अनुवाद, जानें तस्वीरों में लिखे टेक्स्ट को कैसे करें ट्रांसलेट  

WhatsApp DP जिन्हें नहीं दिखाना चाहते हैं, उनसे कैसे छुपाएं

मेरे फ़ोन में ऐसे बहुत से कॉन्टैक्ट सेव हैं, जिन्हें मैं अपनी प्रोफाइल फोटो नहीं देखना देना चाहती। ज़ाहिर है कि आपके फ़ोन में भी ऐसे बहुत नंबर सेव होंगे। तो मेरी तरह ये स्टेप्स फॉलो करे और इन लोगों के फ़ोन में आपकी WhatsApp DP नहीं दिखेगी।

WhatsApp ओपन करें और ऊपर दायीं तरफ दी हुई तीन डॉट पर क्लिक करें।

अब सेटिंग्स के विकल्प को चुनें।

अब सेटिंग्स में ‘Account’ पर क्लिक करें और अब इसमें ‘Privacy’ विकल्प को चुनें।

अब नेक्स्ट पेज पर ‘Profile photo’ का विकल्प चुनें और उसमें चार ऑप्शन आएंगे, जिसमें से आपको ‘My contact except…’ का विकल्प चुनना है।

ये पढ़ें: Movierulz Tamilrockers डाउनलोड वेबसाइट: क्या Movierulz Tamilrockers से फ्री में फिल्में डाउनलोड करने पर हो सकती है जेल ?

अब आपके सामने आपके कांटेक्ट की एक पूरी लिस्ट आएगी, इसमें से वो कांटेक्ट चुनें जिन्हें आप अपनी प्रोफाइल फोटो यानि WhatsApp DP नहीं दिखाना चाहते हैं। ध्यान रहे, वो कांटेक्ट जिनके फ़ोन पर आगे से आपके नाम के साथ आपकी WhatsApp प्रोफाइल पिक्चर ना दिखे। इनके सामने रेड टिक आते जायेंगे और उसके बाद नीचे एक हरे रंग के बॉक्स में टिक का निशाँ दिखेगा, उसे दबा दें।

इसको टिक करते ही, इन सभी लोगों के WhatsApp में आपकी प्रोफाइल फोटो दिखनी बंद हो जाएगी।

Δ